किसानों का दिल्ली कूच 29 फरवरी तक टला, SKM की बैठक में बनेगी अगली रणनीति

चंडीगढ़ | किसान आंदोलन 24 फरवरी को 12वें दिन में प्रवेश कर चुका है. दिल्ली कूच पर अड़े किसान शंभू और खनौरी बार्डर पर डेरा डाले हुए हैं. दोनों सीमाओं पर आज कैंडल मार्च निकाला जाएगा. उधर खनौरी बार्डर पर पुलिस से टकराव के दौरान मारे गए बठिंडा के युवा किसान शुभकरण का अभी अंतिम संस्कार नहीं हुआ है.

Sarwan Singh Pandher Kisan Neta

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को बताया कि शंभु और खनौरी बार्डर पर किसान आंदोलन का 12वां दिन है. कल किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा SKM (गैर- राजनीतिक) ने फैसला किया कि शहीदों की याद में आज शाम दोनों बॉर्डर पर एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को हम दोनों सीमाओं पर एक सम्मेलन करेंगे, क्योंकि 26 फरवरी को फिर से WTO पर चर्चा होगी. इसके बाद, 26 फरवरी की सुबह WTO, कॉर्पोरेट घरानों और सरकारों की अर्थियां जलाई जाएंगी. दोपहर में दोनों सीमाओं पर 20 फीट से अधिक ऊंचे पुतले जलाए जाएंगे.

श्रवण सिंह पंधेर ने बताया कि 27 फरवरी को किसान मजदूर मोर्चा, एसकेएम (गैर- राजनीतिक) देश भर के अपने सभी नेताओं की एक बैठक करेगा. 28 फरवरी को दोनों मंच पर एक और बैठक करेंगे. 29 फरवरी को अगले कदम पर फैसला लिया जाएगा. दिल्ली कूच को लेकर इसी दिन फैसला लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit