हरियाणा के किसानों को इस योजना के तहत मिल रहा है 75% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

चंडीगढ़ । हरियाणा के किसानों के लिए खट्टर सरकार एक स्कीम लाई है जिसके तहत आपको 75% सब्सिडी भी मिलेगा. हरियाणा सरकार किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक अपनाने के लिए सोलर पंपों पर 75% सब्सिडी दे रही है. हरियाणा सरकार ने पानी और बिजली बचाने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए पारंपरिक नलकूपों की जगह सोलर पंपसेट और सिंचाई के पुराने तरीके से सूक्ष्म सिंचाई पर ध्यान दिया जा रहा है.

Solar Tube Well haryana

राज्य सरकार ने 50 हजार सोलर पंपसेट लगाने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि इस वर्ष 13,800 पंपसेट लगाने का कार्य प्रगति पर है. प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानि पीएम-कुसुम योजना के तहत आप सिंचाई के लिए सोलर पंप की सब्सिडी 75 प्रतिशत की छूट पर भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

क्या है फायदा

प्रदेश में करीब 80 लाख एकड़ कृषि योग्य भूमि है. इसमें से 75 प्रतिशत क्षेत्र सिंचित है. शेष भूमि को सिंचाई के लिए वर्षा पर निर्भर रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों को हर साल करीब 6500 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. सौर ऊर्जा को अपनाने से सब्सिडी का बोझ भी कम होगा और पानी की बचत होगी. इससे किसानों के डीजल की बचत होगी और आमदनी भी बढ़ेगी. किसान भाई-बहन सब्सिडी पर सोलर पंप लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

इससे पहले 7 साल से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत कम काम होता था. सिर्फ 492 सोलर पंप लगाए गए. वर्तमान सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है. पिछले 7 सालों में 25,897 सोलर पंपसेट लगाए गए हैं. इन पंपों पर सरकार 75 फीसदी सब्सिडी दे रही है मुख्यमंत्री ने सोलर वाटर पंपिंग प्रोग्राम की बुकलेट और किसानों के लिए यूटिलिटी बुकलेट का भी विमोचन किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

ऐसे करें आवेदन

अगर आप पंप लगवाना चाहते हैं तो आपको कहीं भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे आसानी से पंप लगवा सकते हैं. पंप लगवाने के लिए इच्छुक किसान इस लिंक पर जाकर https://t.co/HlOOWPDO43 पोर्टल पर आवेदन करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit