चंडीगढ़ | हरियाणा में किसान खेती के नए नए तरीके अपनाकर खूब तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. इन किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने से काफी हद तक लाभ हो रहा है. जिला यमुनानगर के गांव रत्नगढ़ के किसान संजीव कुमार के पास जमीन कम है लेकिन फिर भी उसके पास मुनाफ़ा कई गुना है. वह ऐसी विधि से खेती कर रहे हैं जो काफी फायदेमंद साबित हो रही है.
इस तरह खेती करने से ज्यादा मिलती है कीमत
विशेषज्ञों ने बताया कि खेतों में बांस लगाने और उसमें तार बांधने से जहां किसान को अधिक मुनाफा होता है. वहीं, उत्पादन भी बढ़ता है. किसान संजीव का कहना है कि इस तरह से खेती करने से उनकी सब्जियों की कीमत भी अच्छी मिलती है और सरकार भी काफी मदद करती है.
बांस लगाकर खेती कैसे की जाती है?
किसानों को 1 एकड़ जमीन में 558 बांस लगाने होते हैं, जिस पर तारें लगाई जाती हैं. ऐसे किसानों को गवर्मेंट की ओर से प्रति एकड़ 31,250 रुपये की राशि दी जाती है और सब्जी लगाने के लिए 15,000 रुपये की राशि अलग से दी जाती है.
मेरा पानी मेरी विरासत योजना क्या है?
अब क्षेत्र के कई किसान और भी संजीव को देखकर खेती की इस आधुनिक पद्धति को अपनाने लगे हैं, जिससे उन्हें भी खूब लाभ मिल रहा है. जिला उद्यान अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि आधुनिक तरीके से खेती करने से जहां सब्जियों की पैदावार अच्छी होती है. वहीं, सब्जियों की गुणवत्ता भी अच्छी होती है. प्रदेश सरकार की ओर से मेरा पानी मेरी विरासत योजनान्तर्गत धान के अलावा अन्य फसल लगाने वाले किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की राशि भी प्रदान की जाती है. यदि कोई किसान धान नहीं लगाता है और खेत खाली छोड़ देता है तो उसे भी यह राशि दी जाती है. संजीव जैसे कई किसान भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!