हरियाणा के किसान खुद समय का चुनाव करके इस तरह मंडी में बेच सकेंगे फसल, जानिए तरीका

चंडीगढ़ । गेहूं की फसल तैयार है.किसान गेहूं की कटाई कर अपने घर में रख रहे हैं.इस बीच, सरकार ने हरियाणा की मंडियों में गेहूं खरीद की घोषणा कर दी है. अब किसान मंडियों में अपनी फसल बेच सकेंगे, किसानों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही किसान हरियाणा सरकार के पोर्टल पर जाकर जिस मंडी में फसल बेचना है, वहां का समय चुन सकता है साथ ही चुने गए अपने समय पर जाकर फसल बेचने पर किसान को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगाा.

FotoJet 97 compressed

हरियाणा की विभिन्न मंडियों में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही मंडियों में चना, जौ और अन्य फसलों की खरीद भी एमएसपी पर की जाएगी. किसानों के लिए अच्छी खबर है कि उनकी फसल एमएसपी दर पर खरीदी जाएगी. बता दें कि पिछले साल दिल्ली की सीमा पर हरियाणा, पंजाब, यूपी समेत कई राज्यों के किसानों ने सरकार से एमएसपी दर पर फसल खरीदने की मांग की थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

समय का ऐसे करे चुनाव

हरियाणा सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि किसान अपने द्वारा चुने गए समय के अनुसार फसल लेकर जाएं और अपनी फसल बिना किसी असुविधा के आसानी से बेच सकता है। बता दें कि किसान https://t.co/xnjPnC2q5y लिंक पर अपने द्वारा चुने गए समय के अनुसार मण्डियों में अपनी फसल लेकर जाएं, ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो. यानि कि किसान आसानी से इस लिंक के माध्यम से अपने आप समय चुन सकता है और चुने गए टाइम पर जाकर आसानी से अपनी फसल को बेच सकता है। जिससे किसान को किसी भी तरह की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

फसलों की खरीद 15 मई तक जारी रहेगी

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा में रबी सीजन के दौरान एक अप्रैल से गेहूं, चना और जौ की खरीद शुरू हो जाएगी. संबंधित विभागों को राज्य भर की मंडियों में सभी खरीद प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. मंडियों में सभी फसलों की खरीद 1 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी.किसान इस दौरान ही सरकारी मंडियों में अपना अनाज बेच सकते हैं.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

ये है एमएसपी

इस रबी सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 2,015 रुपये प्रति क्विंटल, चना का 5,230 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का 1,635 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों का 5,050 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.गेहूं की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन और भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit