किसानों और सरकार के बीच नहीं बनी बात, आज दिल्ली कूच को लेकर बनेगी रणनीति

चंडीगढ़ | पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच को पिछले 7 दिनों से शंभू बार्डर पर डेरा डाले हुए है. आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बातचीत 18 फरवरी को हुई थी, जिसमें सरकार ने 5 फसलों पर MSP देने का प्रस्ताव दिया था.

Karnal Mahapanchayat Kisan

किसान नेताओं का बयान आया सामने

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने बताया कि हमने केंद्र सरकार के 5 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. हमने इस संबंध में किसानों और कृषि विशेषज्ञों से बात की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी फसलों पर MSP की गारंटी दे तो आंदोलन खत्म करने को तैयार हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव का नापतोल किया जाए तो उसमें कुछ नजर नहीं आ रहा है. सरकार का कहना है कि दाल और बाकी फसलों पर MSP खरीद की गारंटी देंगे, जो डाइवर्सिफिकेशन करेगा. यानि जो धान की खेती का त्याग कर मूंग लगाएंगे, उन्हीं को मिलेगा. इस प्रस्ताव में कुछ नजर नहीं आ रहा है. सरकार की नीयत में खोट है और वह किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

आज बनेगी रणनीति

जगजीत डल्लेवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को खारिज करने के बाद हम 20 फरवरी यानी आज रणनीति बनाएंगे और कल यानि 21 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि बार- बार बातचीत नहीं करेंगे. अब गेंद केंद्र सरकार के पाले में है और केंद्र फैसला लें. केन्द्र सरकार का प्रपोजल किसानों के हित में नहीं है. वहीं, किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में 20 फरवरी तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक बढ़ा दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit