हरियाणा में इस दिन किसान करेंगे ट्रैक्टर मार्च, अमित शाह की रैली में अर्धनग्न करेंगे प्रदर्शन

चंडीगढ़ | हरियाणा में गन्ने के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर किसान 25 जनवरी को पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंकेंगे. अगर सरकार फिर भी नहीं मानी तो 29 जनवरी को सोनीपत के गोहाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली का अर्धनग्न प्रदर्शन किया जाएगा.

TRACTOR PRADE

सीएम का पुतला किया जाएगा दहन

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने सोमवार को कुरुक्षेत्र स्थित सेनी धर्मशाला में आगामी आंदोलन की घोषणा की। रोष व्यक्त किया गया कि सरकार न तो किसानों से बात कर रही है और न ही गन्ने के दाम बढ़ाने की उनकी मांग पूरी कर रही है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 जनवरी को प्रदेश के सभी किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और चीनी मिल के बाहर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

छोटूराम जयंती पर जलाया जाएगा गन्ना

चढूनी ने बैठक में कहा कि 26 जनवरी को सर छोटू राम जयंती के अवसर पर सभी चीनी मिलों के बाहर किसानों द्वारा गन्ने का अलाव जलाया जाएगा. अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो हम 27 जनवरी से चीनी मिलों के बाहर अनिश्चितकाल के लिए सड़क जाम कर देंगे. चढ़ूनी ने कहा कि छोटू राम ने कहा था – जिस खेत से दहक़ां को मयस्सर नहीं रोज़ी, उस खेत के हर ख़ोशा-ए-गंदुम को जला दो. मतलब जिस खेत से आपको रोजी रोटी नहीं मिल रही, उस खेत की हर बाली (पौधे की बाली) को जला दें.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

30 को फिर कुरुक्षेत्र में बैठक

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 जनवरी को गोहाना में भाजपा की रैली में पहुंचकर अर्धनग्न होकर विरोध करेंगे. 30 जनवरी को सैनी धर्मशाला में दोबारा बैठक कर अगला फैसला लिया जाएगा.

2 प्रतिशत की वृद्धि

पिछले दिन किसानों और मुख्यमंत्री के बीच बैठक के सवाल पर चढूनी ने कहा कि सरकार के कुछ करीबी किसानों ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की थी, जिसका कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि मंहगाई 7 फीसदी बढ़ी है लेकिन गन्ने के रेट में सिर्फ 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो बेहद शर्मनाक है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

2014 की आय ही ठीक थी: किसान

ऐसे में वे सरकार से अपील करते हैं कि किसानों की आय दोगुनी करने की बजाय उन्हें 2014 की तरह ही रहने दिया जाए, तभी किसान खुशहाल होगा. अलग-अलग किसान संगठनों के एक साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस दिन इनकी पिटाई होगी, सब एक हो जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit