चंडीगढ़ | हरियाणा में रुक- रुककर हो रही बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की विशेष गिरदावरी कराई जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को 15 अप्रैल तक फसलों की विशेष गिरदावरी कराने के आदेश दिए हैं, जिससे मई में हर प्रभावित किसान को मुआवजा मिल सके. मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा है कि मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर वह अपनी पूरी कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें. भविष्य में किसानों को इसका काफी लाभ होगा.
सीएम ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में परिवार पहचान पत्र, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, स्वामित्व योजना, चिरायु हरियाणा, निरोगी हरियाणा, अमृत सरोवर, मेरी फसल- मेरा ब्योरा, दयालु योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना और इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी को अधिकारी गंभीरता से लें. 15 अप्रैल तक इस काम को पूरा करने का फायदा यह होगा कि किसानों को मई तक पूरा मुआवजा मिल जाएगा.
15 अप्रैल तक कार्य पूरा करने के निर्देश
गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि विशेष गिरदावरी के आदेश हो चुके हैं. 15 अप्रैल तक यह कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा. मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी कल्याणकारी योजना को तैयार करते समय सरकार का लक्ष्य पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना होता है इसलिए अधिकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें.
पेंशन की भी रिपोर्ट देने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी फसल- मेरा ब्योरा (एमएफएमबी) पोर्टल किसानों को लिए बेहद कारगर सिद्ध हो रहा है. इस पोर्टल पर किसानों द्वारा अपनी पूरी भूमि का पंजीकरण किया जाना चाहिए. अधिकारी किसानों से बात करें और उन्हें समझाकर सुनिश्चित करवाएं. उन्होंने कहा कि किसान अपनी जमीन को खाली भी छोड़ता है, तो भी वे उस जमीन का पंजीकरण पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने अधिकारिय को निर्देश दिए कि आटोमेटेड पेंशन बन रही है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए सर्वे किया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!