Haryana News: किसान आज करेंगे बड़ा ऐलान, नेता सरवन सिंह ने कही ये बातें

चंडीगढ़, Haryana News | हरियाणा- पंजाब के हजारों किसान आर पार के मूड में हैं. शंभू- खनौरी के साथ डबवाली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा जो कि गैर राजनीतिक है और किसान- मजदूर मोर्चा है, की ओर से बड़ा ऐलान किया जाएगा.

Sarwan Singh Pandher Kisan Neta

दोपहर 3 बजे तक होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

पंढेर ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे तक होगी. सरकार पंजाब को आर्थिक नुकसान पहुंचा रही है. व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान हो रहा है. इस ऐलान के बाद पंजाब और केंद्र की राजनीति में भूचाल आ जाएगा और सरकार किसानों की मांगें पूरी करने के लिए मजबूर हो जाएगी. पंढेर ने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों का समाधान करना होगा. मांगें पूरी होने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

14 मार्च को होगी महापंचायत

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत का आयोजन किया है. इसे किसान- मजदूर महापंचायत का नाम दिया गया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी शामिल होंगे.

अब तक 9 किसानों की मौत

अब तक 9 किसानों की मौत हो चुकी है, चार दौर की वार्ता विफल हो चुकी है. किसान आंदोलन में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. किसान एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने समेत कई अन्य मांगों पर अड़े हुए हैं. सरकार के साथ अब तक 4 दौर की बातचीत विफल हो चुकी है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वे धरने पर बैठे रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit