चंडीगढ़ | हरियाणा में मौजूदा समय में रबी की फसल की कटाई का समय चल रहा है. ऐसे में खेत पूरी तरह खाली पड़े हैं. जुलाई माह से खरीफ फसलों की बुआई शुरू हो जाएगी. वर्तमान में देश के अधिकांश राज्यों में भूजल स्तर अपने न्यूनतम स्तर पर है. इस बीच प्रदेश सरकार ने कम पानी में धान की खेती को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया है.
किसानों को मिलेंगे 4 हजार रुपये प्रति एकड़
हरियाणा में धान की सीधी बिजाई यानी डीएसआर तकनीक से बिजाई करने पर भी 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जाएगी. इस तकनीक से भूजल को ज्यादा खतरा नहीं होगा और मिट्टी की संरचना भी बेहतर होगी. इस तकनीक को अपनाने से सिंचाई के दौरान 20 प्रतिशत तक पानी की बचत होगी.
यहां करना होगा आवेदन
अगर आप हरियाणा के किसान हैं और धान की सीधी बिजाई पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो agriharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस सब्सिडी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल या अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!