किसानों को जल्द मिलेंगे ट्यूबेल कनेक्शन, गांवों में सीसीटीवी वाली सोलर लाइट लगेंगी

चंडीगढ़। आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि ट्यूबेल कनेक्शन का इंतजार कर रहे किसानों को राज्य सरकार बड़ी राहत देगी. इसके लिए सभी लंबित आवेदनों के लिए हरियाणा सरकार ट्यूबेल कनेक्शन जारी करने के लिए प्रतिबद्ध है. हरियाणा सरकार के उक्त फैसले से कृषि कनेक्शन के आवेदकों को विभिन्न चरणों में लाभ होने की संभावना है. पांच सितारा ऊर्जा दक्ष पंपसेट डिस्कोमॉस के द्वारा रियायती दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और अब तीन सितारा ऊर्जा दक्ष पंपसेटों की भी अनुमति डिस्कोमस द्वारा दे दी गई है. हरियाणा सरकार सौर ऊर्जा संयंत्र को लगवाने की योजना को प्रमुखता देते हुए सभी को पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ बिजली उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है. हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की इस संबंध में अपनी भूमि पर 77 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र और 16 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र पंचायती भूमि पर स्थापित करने की योजना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

tuble connection haryana

डिस्कॉमस से हो रहा है वाणिज्यिक लाभ

हम डिस्कॉमस के जरिए वाणिज्यिक एवं तकनीकी हानियों को कम करने की पूरी कोशिश कर रहे है. पिछले 5 वर्षों में वाणिज्यिक एवं तकनीकी हानियां 2015-16 में 30.02% से घटकर 2019-20 में 17.17% तक रह गई है. वर्ष 2017-18 के दौरान डिस्कॉमस में उदय के तहत लक्षित वर्ष से 2 साल पहले ही अपना वित्तीय लक्ष्य प्राप्त कर लिया था और 412.34 करोड रुपयों का शुद्ध लाभ अर्जित किया था. डिस्कॉमस को साल 2018-19 के दौरान फिर से 280.94 करोड रुपयों का लाभ हुआ था.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

3 सालों में लगेंगे 10 लाख स्मार्ट मीटर

देशव्यापी लोकडाउन और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों की वजह से डिस्कोमस भौतिक रूप से बिल एकत्रित करने में असमर्थ रहा. इसकी वजह से डिस्कॉमस को बहुत परेशानी हुई. हरियाणा डिस्कॉमस ने 10 लाख स्मार्ट मीटर 3 सालों में स्थापित करने के लिए एनर्जी एफिशिएंट सर्विस लिमिटेड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. कुल 2.15 लाख स्मार्ट मीटर साल 2020 में स्थापित किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit