हरियाणा में फरवरी का आरंभ बारिश से होगा, ज्यादातर क्षेत्रों में धुंध रहने की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा में फिलहाल मौसम में उतार चढ़ाव लगातार जारी है. पिछले दिनों कड़कड़ाती धूप पूरे हरियाणा में देखने को मिली थी जिससे ठंड से भी काफी हद तक रात मिली थी. मंगलवार को फिर से कई जिलों में कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. जिससे ठंड का खूब एहसास होने लगा है. फिलहाल, मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी से मौसम में फिर से बदलाव होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

Sardi Cold Weather 1

अस्पताल में आ रहे वायरल के मरीज

मौसम में बदलाव होने की वजह से अस्पताल में भी वायरल के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल में अधिकतर लोग सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार आदि से पीड़ित ओपीडी में आते हैं. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में फिलहाल यही स्थिति है. बच्चे और बुजुर्ग अधिक प्रभावित हो रहे हैं.

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 31 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की गति से शीत हवाएं चलेगी, जिससे राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने के आसार है परंतु इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में अलसूबह धुंध रहने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

फरवरी में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग का आगे कहना है कि लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 31 जनवरी रात्रि से 3 फरवरी के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में आंशिक बादल होगी. साथ ही, हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने के भी आसार हैं, जिससे रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में फिर से गिरावट आने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit