चंडीगढ़ | हज़ारो सीईटी पास युवा हरियाणा पुलिस में सिपाही और सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार में हैं. इसके लिए गृह विभाग द्वारा नियमों में संशोधन किया जाना है. संशोधित नियम के प्रस्ताव को कई लेवल पर स्वीकृति मिल चुकी है. मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमति के लिए फाइल गृह मंत्री अनिल विज के पास गई तो उन्होंने विभाग को सिफारिश की कि लिखित परीक्षा में हरियाणा से जुड़े प्रश्न भी शामिल हो. गृह विभाग ने जो प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे एजी कार्यालय, एलआर ने मंजूर कर दिया है उनमें हरियाणा से जुड़े प्रश्नों का जिक्र नहीं था.
उम्मीदवारों का आग्रह आयु सीमा में मिले छूट
गृह मंत्री अनिल विज की सिफारिश पर अब गृह विभाग द्वारा इन नियमों में इस बिंदू शामिल किया जाएगा. गृह मंत्री अनिल विज की इस सिफारिश के चलते संभव होगा कि हरियाणा के ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भर्ती की जाएगी. हालांकि, जो नियम संशोधित किए जाने हैं, उनमें से हाइट से संबंधित एक भाग के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में मंजूरी दी जा चुकी है.
नियमों में अन्य संशोधन को अगली बैठक में मंजूरी मिल जाएगी. उसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो पायेगी. अधिकतर उम्मीदवारों ने आग्रह भी किया है कि हरियाणा सरकार भर्ती के लिए उम्र में छूट दे क्योंकि सीईटी पास होने के बाद भी भर्ती शुरू नहीं हुई है इसलिए उन्हें इसका फायदा मिलना चाहिए.
आईआरबी समेत स्पेशल भर्ती में नहीं लागू होंगे नियम
संशोधित नियमों में दिए गये प्रस्ताव के अनुसार, पुलिस सिपाही के सभी खाली पदों पर सीधी भर्ती होगी जबकि सब इंस्पेक्टर के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. सिपाही के लिए 12वी पास शैक्षणिक योग्यता होगी जबकि सब इंस्पैक्टर के लिए ग्रेजुएशन योग्यता रहेंगी. भर्ती के लिए CET पास होना अनिवार्य है. गृह विभाग की ओर से प्रस्तावित किया है कि सिपाही और सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जो नियम संशोधित किए जा रहे हैं, वे आईआरबी समेत स्पेशल भर्ती में लागू नहीं किये जायेंगे.
इस स्पेशल भर्ती में एक्सग्रेशिया स्कीम के वहत मृत पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को नियुक्ति देने, हरियाणा पुलिस की स्पेशलाइज्ड विंग मसन टेलीकम्युनिकेशन विंग, हरियाणा पुलिस कमांडो फोर्स, आईआरबी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, बैंड एंड बगलर्स स्टाफ, माउंटेड पुलिस, डॉग स्क्वायड, साइबर सेल और विशेष योग्यता या अनुभव वाले अन्य विशेष विंग शामिल है. ये स्पेशलाइज्ड विंग डीजीपी की सिफारिश पर राज्य सरकार समय- समय पर स्वीकृत करेगी.
इस प्रकार है प्रावधान
पीएसटी 2 फीसदी वेटेज: आवेदन होने के बाद सबसे पहले फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएमटी) आयोजित होगा. उम्मीदवारों को सीईटी अधिसूचना 05.05.2022 या समय-समय पर किए गए संशोधन अनुसार आमंत्रित किया जाएगा. जो उम्मीदवार तय वक़्त में दौड़ पूरी करेंगे, उन्हें पीएमटी के लिए बुलाया जाएगा. जो समय से पहले दौड़ पूरी करेंगे उन्हें अतिरिक्त 2 फीसदी तक की वेटेज़ मिलेगी. पुरुष उम्मीदवारों को 2.5 किलोमीटर दौड़ 12 मिनट में पूरी करनी होगी. यदि कोई 11 से 11 मिनट 30 सेकंड तक पूरी करता है तो एक अंक दिया जाएगा और अगर 11 मिनट से कम में पूरी करता है तो 2 अंक मिलेंगे.
महिला उम्मीदवार एक किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करेगी. अगर वें 5 मिनट 40 सेकंड से 5 मिनट 20 सेकंड के बीच पूरी करती है तो एक अंक और अगर 5 मिनट 20 सेकंड से कम में पूरी करती है तो 2 अंक मिलेंगे. एक्स सर्विसमैन को एक किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी. यदि वह 4 मिनट 20 सेकंड से कम में पूरी कर देते है तो 2 अंक मिलेंगे, यदि 4 मिनट 40 मिनट तक पूरी करते है तो एक अंक दिया जाएगा.
पीएमटी 2.5 फीसदी वेटेज: जो उम्मीदवार पीएसटी क्वालीफाई करेंगे, उन्हें अगली प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसके लिए 2.5 फीसदी वेटेज मिलेगी. जो उम्मीदवार न्यूनतम स्टैंडर्ड में फेल हो जाएंगे, वे अगले चरण में नहीं जा पाएंगे.
लिखित परीक्षा 90 फीसदी वेटेज: नोलेज टेस्ट (लिखित परीक्षा) में सिर्फ वहीं उम्मीदवार भाग ले पाएंगे, जो पीएमटी में क्वालीफाई होंगे. इस परीक्षा में 90 सवाल आएंगे. ये 90 सवाल मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे. एक प्रश्न एक अंक का होगा. इस ओएमआर आधारित परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. गृह मंत्री अनिल विज चाहते हैं कि इसमें हरियाणा से संबंधित प्रश्न शामिल हो.
एनसीसी 3 फीसदी वेटेज: जो उम्मीदवार नोलेज टेस्ट को पास करेंगे, उन सभी को दस्तावेज जांच के लिए बुलाया जाएगा. एनसीसी सर्टिफिकेट ए ग्रेड के 3, बी ग्रेड के 2 और सी ग्रेड के लिए एक अंक दिया जाएगा. एनसीसी के उच्चतर ग्रेड सर्टिफिकेट के अंक दिए जायेंगे.
सामाजिक- आर्थिक मानदंड के 2.5 अंक: सामाजिक- आर्थिक मानदंड के लिए 2.5 फीसदी वेटेज दी जाएगी.
पीएमटी, पीएमटी, नोलेज टेस्ट, एनसीसी, सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों को जोड़कर कैटेगरी अनुसार मेरिट आधार पर लिस्ट घोषित की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!