हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट पर आज लगेगी मुहर, यहां देखें संभावित चेहरों के नाम

चंडीगढ़ | देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. इधर, हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर आज फाइनल मुहर लगेगी. दिल्ली में होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में 9 नामों पर चर्चा के बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. इससे पहले हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बनाए गए पैनल में एक- एक नाम पर सहमति बन चुकी है.

Indian National Congress INC

कांग्रेस प्रभारी ने की पुष्टि

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पुष्टि करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा चुनावी रण में नहीं उतरेंगे, बल्कि अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा की रोहतक लोकसभा सीट के साथ अन्य सीटों के लिए चुनाव प्रचार पर फोकस करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से 2 महिला प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव मैदान में होगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

ये होंगी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को कुछ नेता अंबाला लोकसभा क्षेत्र से चुनावी रण में देखना चाहते थे, लेकिन उनकी रूचि सिरसा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की है. ऐसे में सिरसा से उनका टिकट तय माना जा रहा है. वहीं, भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से पूर्व में सांसद रह चुकी श्रुति चौधरी को फिर से इसी सीट पर उतारने की तैयारी चल रही है. हालांकि, यहां से हुड्डा गुट राव दान सिंह को टिकट देने के पक्ष में था लेकिन बाद में श्रुति चौधरी के नाम पर सहमति जताई गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

बाकी सीटों पर ये होंगे प्रत्याशी

लंबी जद्दोजहद के बाद हिसार लोकसभा क्षेत्र से चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह का टिकट तय माना जा रहा है. वो यहां से वर्तमान में सांसद हैं और हाल ही में बीजेपी को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं, अंबाला से विधायक वरूण मुलाना, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा और फरीदाबाद से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के नाम तय माने जा रहे हैं.

फिल्म अभिनेता को उतारने की तैयारी

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से फिल्म अभिनेता राज बब्बर को चुनावी रण में उतारा जा सकता है. हालांकि, यहां से कैप्टन अजय यादव के नाम पर भी चर्चा हुई थी. वहीं, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से सतपाल ब्रह्माचारी का टिकट तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

करनाल सीट पर चुनौती

हरियाणा में कांग्रेस के लिए करनाल लोकसभा सीट अभी भी चुनौती बनी हुई है. यहां एनसीपी नेता मराठा वीरेंद्र वर्मा का टिकट मिलना तय माना जा रहा है. हालांकि, यहां से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नाम पर भी चर्चा हुई है. करनाल सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रत्याशी घोषित किया है. वह करनाल सीट से लगातार 2 बार के विधायक हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit