अग्निवीरों को मिलेगा नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण, हरियाणा सरकार ने की घोषणा

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) की तरफ से बुधवार को ‘अग्निवीरों’ के लिए एक शानदार योजना का ऐलान किया गया है. राज्य सरकार की तरफ से घोषणा की गई है कि अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया जाएगा. ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन चुका है. दूसरी तरफ एक कंपनी ने ही कहा है कि 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लौटने वाले अग्निवीरों को तत्काल ही नौकरी का ऑफर उपलब्ध करवाया जाएगा.

Agneepath scheme

हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान

इसके तहत, सेना में भर्ती होने वाले केवल 25 प्रतिशत लोगों को ही पूर्ण कालिक नौकरी मिलेगी, जबकि 75 प्रतिशत लोगों को 4 साल की सेवा के बाद लौटना होगा. वापस आकर अग्निवीरों को नौकरी ढूंढने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. हरियाणा की राज्य सरकार ने अग्निवीरों के लिए एक विस्तृत योजना के बारे में घोषणा की है. वहीं, परिसरों में सिक्योरिटी सर्विस देने वाली कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेस ने भी अग्निवीरों को नौकरी में प्रायोरिटी देने के बारे में घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, यहां चेक करें पूरी न्यूज़

अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण

हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को पुलिस, माइनिंग गार्ड समेत कई अन्य प्रोफाइल में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है. इसका अर्थ ये हुआ कि अग्निवीरों को इन नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी. यही नहीं हरियाणा सरकार ने उम्र में छूट और सब्सिडी के बारे में भी घोषणा की है. ग्रुप C और D की नौकरियों में अग्निवीरों को आयु में 3 साल की छूट दी जाएगी. वहीं, ग्रुप सी में भी उन्हें 5 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में आनाकानी करने वाले अस्पतालों पर गिरेगी गाज, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किए आदेश

सरकार का कहना है कि अग्निवीरों को बिजनेस शुरू करने के लिए 5 लाख रुपए का ब्याज फ्री लोन उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं, जो कंपनियां उन्हें कम से कम 30,000 रुपए महीने की नौकरी देंगी, उन्हें सरकार हर साल 60,000 रुपए की सब्सिडी प्रदान करेगी. साथ ही, उन्हें आर्म्ड लाइसेंस भी दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit