स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, सीएम खट्टर के जन्मदिन पर टैबलेट वितरित करेगी सरकार

चंडीगढ़ । सरकारी स्कूलों में टैबलेट की बाट जोह रहे बच्चों का इंतजार बस खत्म होने वाला है. प्रदेश सरकार सीएम मनोहर लाल के जन्मदिन पर स्कूली छात्रों को यह तोहफा देने जा रही है. पांच मई को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे सीएम खुद अपने गृह जिले रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सरकारी स्कूलों के दसवीं और बारहवीं कक्षा के बच्चों को टैबलेट देकर ई-अधिगम योजना का शुभारंभ करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

School Students

महत्वाकांक्षी योजना के तहत सरकारी स्कूलों में दसवीं से बारहवीं तक पढ़ने वाले सभी छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे. इनमें 2GB फ्री डेटा तथा पीएएल (पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग) प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है. 10 वीं तथा 12वीं (बोर्ड कक्षाओं) के छात्रों के लिए पांच लाख टैबलेट खरीदे गए हैं. चूंकि 11वीं कक्षा के छात्र अभी स्कूलों में नहीं है, इसलिए 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आने के बाद जून में दो लाख 30 हजार से अधिक छात्रों के लिए अलग से टैबलेट खरीदे जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

शिक्षा मंत्री ने टैबलेट का पोस्टर किया लांच

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को टैबलेट का पोस्टर लांच करते हुए कहा कि हरियाणा देशभर के राज्यों के लिए एक बार फिर से मिसाल बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ”डिजिटल इंडिया” अभियान को आगे बढ़ाते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पांच लाख विद्यार्थियों को टैबलेट और फ्री डेटा प्रदान करने जा रही है.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

ऑनलाइन पढ़ाई होगी आसान

कोरोना काल के दौरान माता-पिता के पास बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई कराने का कोई संसाधन नहीं था. अब सरकार ई-अधिगम के माध्यम से यह कमी पूरी करने जा रही है. यह महत्वाकांक्षी योजना ऑनलाइन शिक्षा में कारगर साबित होगी. खासकर उन छात्रों के लिए जो स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे उपकरणों को खरीदने में असमर्थ हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit