चंडीगढ़ | भारी बारिश के कारण हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जलभराव को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, सरहिंद- नांगल बांध, चंडीगढ़- सानेहवाल, सहारनपुर- अंबाला, अंबाला- दिल्ली और मक्खू- गिदरपिंडी खंड पर जल भराव के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा.
बस सेवा भी बाधित हुई
हिसार से चंडीगढ़ जाने वाली 16 बस सेवाएं लगातार दूसरे दिन भी बंद रहीं. रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि अंबाला में बाढ़ के कारण बसें पिहोवा तक ही चल रही हैं. बाकी रूटों पर बेरोकटोक बसें चलाई जा रही हैं. बता दें कि इस समय अंबाला लगभग 50% डूबा हुआ है, जिस वजह से काफी नुकसान हुआ है. लोग काफी परेशान हैं.
ये ट्रेनें नहीं चलेंगी
- ट्रेन संख्या 04574, लुधियाना- भिवानी आज रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 04571, भिवानी- धुरी आज रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 04572, धूरी- सिरसा 13 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04573, सिरसा- लुधियाना 13 जुलाई को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश- बाड़मेर आज रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती आज रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04351, दिल्ली- हिसार आज रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04368, हिसार- रेवाड़ी आज रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04367, रेवाडी- हिसार आज रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04352, हिसार- दिल्ली 13 जुलाई को रद्द रहेगी.