चंडीगढ़ | सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप C के पदों को भरने की तैयारियां तेज कर दी है. सरकार ने विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों से इसकी जानकारी मांगते हुए 15 दिसंबर तक का समय दिया है.
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने विभागों को मांगी गई जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास भेजने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में HSSC द्वारा ग्रुप C की भर्ती के लिए आयोजित किया गया कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. ऐसे में खाली पड़े पदों के अनुसार ही आयोग द्वारा विज्ञप्तियां निकाली जाएगी.
खिलाड़ियों को 3% कोटा
संजीव कौशल ने कहा कि ग्रुप C के कुल पदों का तीन प्रतिशत आरक्षण का कोटा पात्र खिलाड़ियों के लिए अलग से सृजित कर आयोग को मांग पत्र भेजें. ये कोटा कुछ चयनित विभागों खेल विभाग, गृह विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मौलिक शिक्षा विभाग में होगा.
सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी विभागों के कुल ग्रुप C के पदों का आवर्तीय एवं लंबवत आरक्षण स्पष्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि साल 2023 में ग्रुप C के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि सीईटी परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा और उसके बाद ग्रुप C पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!