चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो चुका है और रिजल्ट आने में महज कुछ घंटे ही बाकी बचे हैं. इससे पहले जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजों से जहाँ कांग्रेस पार्टी उत्साहित नजर आ रही है. वहीं, बीजेपी भी सरकार बनाने का दावा ठोक रही है. इन दावों के बाद कांग्रेस में सीएम पद के लिए रेस शुरू हो चुकी है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
पार्टी अपनाती है निर्धारित प्रक्रिया: हुड्डा
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र हुड्डा से जब मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पार्टी में एक निर्धारित प्रक्रिया को अपनाया जाता है, जिसके अनुसार विधायकों की राय और आला- कमान से चर्चा के बाद फैसला लिया जाता है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि राजनीति में सबकी अपनी आकांक्षाएं हो सकती है. बता दें कि विधानसभा चुनावों के प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को दिल्ली में कुमारी सैलजा ने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी.
इसके बाद, राजनीतिक गलियारों में इस बात की काफी चर्चा चली थी. इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि टिकट बंटवारे के फार्मूले पर कुमारी सैलजा हुड्डा से नाराज थी, जिस कारण वह चुनाव प्रचार से भी दूरी बनाए हुए थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!