चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान हो चुका है, लेकिन BJP और कांग्रेस के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एक बयान ने सियासी बवाल मचा दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर कांग्रेस के लोगों ने बोगस वोटिंग कराई है. कुछ सरकारी कर्मचारियों के भी इसमें शामिल होने की जानकारी सामने आई है.
कांग्रेस ने कराई बोगस वोटिंग
मनोहर लाल ने कहा कि कई बूथों पर पर्याप्त पुलिसबल की मौजूदगी के बावजूद भी बोगस वोटिंग की खबर सामने आई है. हालांकि, बोगस वोटिंग को रोकने के हरसंभव प्रयास किए गए थे. अब उसे चैलेंज करने का समय बीत चुका है. पहले जितनी तो नहीं हुई है, लेकिन बोगस वोटिंग जरूर हुई है. हम उसका संज्ञान ले रहे हैं.
सरकारी कर्मचारियों ने दिया कांग्रेस का साथ
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कर्मचारी जो राजनीतिक दल से जुड़े हैं. ऐसे लोगों की पहचान हो रही है, उनमें से कुछ लोगों को सस्पेंड भी किया गया है. कुछ को नोटिस जारी किए गए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. जिस किसी के खिलाफ चुनाव में गड़बड़ी करने के प्रमाण मिलते हैं, उनके खिलाफ 4 जून के बाद कार्रवाई की जाएगी. हमने सीएम नायब सैनी को ऐसे लोगों की लिस्ट बनवाने को कहा है.
कर्मचारियों ने रोकी वृद्धावस्था पेंशन
खट्टर ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारी कोई ऐसा काम नहीं कर सकता जिससे वोटर्स को परेशानी झेलनी पड़े और उस पर इसका प्रभाव पड़े. एक ऐसा सर्कुलर निकाल दिया गया जिसके चलते करीब 2 महीने 25 हजार लोगों की वृद्धावस्था पेंशन रुक गई, जबकि ऐसा नोटिस नहीं निकाल सकते हैं.
उन्होंने कहा कि 16 मार्च से 4 जून तक कोई रूटीन से जुड़ा नया सर्कुलर (लॉ एंड ऑर्डर या कोई आपात स्थिति को छोड़कर) नहीं जारी किया जा सकता. ऐसे 4 लोग जिन्होंने 25 हजार लोगों की पेंशन रुकवा दी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!