ग्रुप सी के पेपर में चार गुना बुलाए जाने का फार्मूला किया जाएगा सार्वजनिक, HSSC अध्यक्ष ने दी जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए जो 4 गुना का फॉर्मूला अपनाया जा रहा है उसे सार्वजनिक किया जाएगा. HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि परीक्षा ग्रुप अनुसार होगी इसलिए उसमें कैटेगरी (पद) तथा सब कैटेगरी (जनरल, एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, एक्स सर्विसमैन) अनुसार, 4 गुना उम्मीदवार बुलाए जाएंगे.

HSSC NEW CHAIRMAN

इस प्रकार बुलाए जाएंगे उम्मीदवार

अध्यक्ष ने बताया कि सीईटी स्कोर में 5 दशमलव तक अंक है इसलिए जो कटऑफ तय की जाएगी, उसमें 0.5 अंकों को भी तय किया गया है. इसका अर्थ है कि यदि किसी कैटेगरी के लिए कटऑफ 80 अंक है और किसी उम्मीदवार के 79.5 या इससे ज्यादा अंक हैं तो उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. यदि अंक 79.4998 है तो वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

उन्होंने बताया कि ग्रुप में जितनी कैटेगरी होंगी उन पदों में से जितने पदों (कैटेगरी) के लिए यदि कोई एक उम्मीदवार एक से ज्यादा पदों के लिए 4 गुना में आता है तो उन पदों में से उसे एक के लिए गिना जाएगा तथा जो पद बाकी बचेंगे उनके लिए दूसरे उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा.

परीक्षा देने वालों में उम्मीदवारों की संख्या हो सकती है 6 से 7 गुना

अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस तरह से 1 से ज्यादा पदों के लिए एक उम्मीदवार की अपेक्षा दूसरों को बुलाने और 0.5 दशमलव से कम या ज्यादा अंक के उम्मीदवार बुलाए जाएंगे. भोपाल सिंह खदरी ने बताया है कि उम्मीदवारों की मांग को देखते हुए 4 गुना का फार्मूला सार्वजनिक किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit