हिसार से KMP एक्सप्रेस-वे तक बनेगा नया फोरलेन हाइवे, इन जिलों को होगा फायदा

चंडीगढ़ । हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इसी दिशा में नए प्रोजेक्ट के तहत हिसार, तोशाम, बाढ़ड़ा, महेन्द्रगढ़ व रेवाड़ी होते हुए केएमपी एक्सप्रेस-वे तक नए फोरलेन हाइवे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा के बजट सत्र में यह अहम जानकारी देते हुए बताया कि सड़कों के माध्यम से हरियाणा के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से से जोड़ने की पहल को केन्द्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है. उन्होंने सदन में बताया कि सोमवार को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट की मंजूरी प्रदेश सरकार को दें दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Fourlane Highway

बता दें कि बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान एक विधायक की ओर से पूछें गए सवाल पर जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सड़क मार्ग के जरिए प्रदेश के पूर्वी हिस्से की पश्चिमी हिस्से से सीधी कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए हिसार, तोशाम, बाढ़ड़ा, महेन्द्रगढ़ व रेवाड़ी होते हुए केएमपी एक्सप्रेस-वे तक नए फोरलेन हाइवे का प्रस्ताव प्रस्तावित है. इस नए हाइवे के निर्माण से लोगों का सफर आरामदायक और सुगम हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

सोमवार को केन्द्रीय मंत्री से मिली स्वीकृति

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस नए प्रस्तावित हाइवे को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. गत 9 मार्च 2022 को पंचगांव में उनकी मुलाकात केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई थी. केन्द्रीय मंत्री ने इसकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

डिप्टी सीएम ने बताया कि महेन्द्रगढ़ के पास दो नए हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है. इनके बनने के बाद महेन्द्रगढ़ शहर में भारी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा. उन्होंने बताया कि महेन्द्रगढ़ से रेवाड़ी वाया कनीना तक की सड़क भी इस नए फोरलेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जा रही है. इसके अलावा चरखी दादरी- महेन्द्रगढ़ रोड़ का कार्य अलॉट हों चुका है और बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit