हरियाणा: 12वीं तक के स्कूलों में मुफ्त छात्र परिवहन सुरक्षा योजना लागू, सीएम खट्टर ने किया ऐलान

चंडीगढ़ | शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से बजट पेश किया गया है. बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य में 16 जनवरी 2024 से मुफ्त छात्र परिवहन सुरक्षा योजना को भी लागू किया गया है. सरकार की तरफ से समय- समय पर कई योजनाएं क्रियान्वित की जाती है. इसी कड़ी में सरकार ने मुफ्त छात्र परिवहन सुरक्षा योजना क्रियान्वित की है. सरकार की इस योजना से काफी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

roadways

जल्द किया जाएगा योजना का विस्तार

ये योजना कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों के लिए मौजूद है, जहां उनके घर से स्कूल की दूरी एक किलोमीटर से ज्यादा है. यह योजना शुरू में हर जिले के एक क्षेत्र में लागू की जा रही है और शीघ्र ही इसका विस्तार आगे अन्य क्षेत्रों में करने की योजना है. सीएम ने जानकारी दी कि दिव्यांग छात्रों के लिए सरकार की तरफ से संचालित 7 स्कूलों के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

अंबाला में है निर्माणधीन

अंबाला में बौद्धिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक आजीवन देखभाल गृह भी बनाया जा रहा है. दयालु योजना के तहत वित्त वर्ष 2023- 24 में अब तक 8,087 लाभार्थी परिवारों को 310 करोड़ की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई है. ऐसे में सरकार की मुफ्त परिवहन सुरक्षा योजना से बहुत से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit