चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र जारी है. आज सत्र के दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बड़ी जानकारी साझा की है, जिससे प्रदेश के गरीब परिवारों को राहत पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य के 662 प्राइवेट अस्पतालों को अपने पैनल पर लिया हुआ है, जिनमें आयुष्मान भारत- हरियाणा तथा ‘चिरायु योजना’ के लाभार्थियों को मुफ्त उपचार की सुविधा मिल रही है.
5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा
अनिल विज ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में शामिल परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. इस योजना में उन परिवारों को कवर किया गया है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपए तक है. वहीं, 1 लाख 80 हजार रूपए से 3 लाख तक के वार्षिक आय वाले परिवारों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए 1,500 रूपए वार्षिक प्रीमियम राशि खर्च करनी होगी.
NIT फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला में 43, हिसार में 77, पानीपत में 54, सिरसा में 52, करनाल में 45, कुरुक्षेत्र में 32, महेंद्रगढ़ में 26, रेवाड़ी में 22, रोहतक में 36, सोनीपत व यमुनानगर में 35- 35, भिवानी में 31, चरखी दादरी में 21, फरीदाबाद में 20, फतेहाबाद में 19, गुरुग्राम में 27, झज्जर में 28, जींद में 18, कैथल में 16, पलवल में 12, पंचकूला में 13 और मेवात में 2 प्राइवेट अस्पतालों को सूचीबद्ध किया है, जिनमें आयुष्मान व चिरायु लाभार्थियों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!