चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ में परिवहन विभाग की 160 एसी बसों में 16 दिसंबर से नॉन एसी बस का किराया लिया जाएगा. परिवहन विभाग की ओर से बताया गया कि सीटीयू की 80 इलेक्ट्रिक और 80 एसएमएल मिनी बसों में हीटिंग सिस्टम नहीं है. सर्दियां शुरू होते ही एसी बंद कर दिया जाता है. इस कारण अब इन बसों में केवल नॉन एसी किराया ही लिया जाएगा.
अब इतना होगा किराया
वर्तमान में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की बसों का किराया 5 किलोमीटर तक की दूरी के लिए नॉन-एसी बस के लिए 10 रुपये और एसी बस के लिए 15 रुपये है.जबकि 5 से 10 किलोमीटर की दूरी के लिए नॉन एसी बस के लिए 20 रुपये और एसी बस के लिए 25 रुपये किराया तय किया गया है. 10 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए नॉन एसी बस में 25 रुपये और एसी बस में 30 रुपये किराया है. जो अब 16 दिसंबर से 15 फरवरी तक यथावत रहेगा.
पास बनवाने पर 200 रुपये का होगा फायदा
चंडीगढ़ में बहुत से लोग बसों से यात्रा करने के लिए अपना मासिक पास बनवाते हैं. यह पास नॉन एसी के लिए 700 रुपये और एसी के लिए 900 रुपये में बनता था, लेकिन अब एसी बसों के लिए भी पास 700 रुपये प्रति माह की दर से बनेगा. पहले नॉन एसी बस के लिए पास 60 रुपये और एसी बस के लिए 75 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन था. अब यह पास भी 60 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से बनेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश 15 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगे- प्रद्युम्न सिंह, निदेशक, परिवहन विभाग