चंडीगढ़ | राजस्थान के जिला सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर (Kahtushyam Temple) में मकर संक्रांति की रात से अगले साढ़े 19 घंटे तक दर्शन बंद रहेंगे. दरअसल, 16 जनवरी को बाबा श्याम का तिलक और सेवा- पूजा होनी है. इस संबंध में मंदिर समिति ने आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, अमावस्या और अन्य विशेष त्योहारों पर बाबा श्याम का तिलक और पूजा की जाती है. इसके चलते मंदिर में दर्शन बंद रखे गए हैं.
मंदिर कमेटी ने कही ये बात
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 16 जनवरी को बाबा श्याम की विशेष सेवा- पूजा- तिलक की जायेगी. ऐसे में 15 जनवरी की रात 9:30 बजे से 16 जनवरी की शाम 5 बजे तक मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे श्रद्धालु इसके बाद ही दर्शन के लिए पहुंचे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!