हरियाणा के डाकघरों में मिलेगा गंगाजल, ऑफलाइन- ऑनलाइन दोनों तरीकों से करें हासिल

चंडीगढ़ | सावन का पवित्र महीना चल रहा है. हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में कांवड़िए कांवड़ लेने के लिए नीलकंठ, हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री जा रहे हैं. वहीं, लाखों श्रद्धालु ऐसे हैं, जो गंगोत्री, हरिद्वार और नीलकंठ से गंगाजल लाकर शिवरात्रि पर शिव का जलाभिषेक करते हैं. जो लोग गंगोत्री, हरिद्वार, नीलकंठ नहीं जा सकते उनके लिए हरियाणा डाक विभाग ने विशेष योजना बनाई है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

POST OFFICE

 डाकघरों में मिलेगा गंगाजल

राज्य के डाकघरों में गंगोत्री से लाया गया शुद्ध गंगाजल उपलब्ध करवा दिया गया है, जो श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से हासिल कर सकते हैं. आप डाकघर के काउंटर पर जाकर गंगाजल खरीद सकते हैं. वहीं, जो लोग डाकघर आने में असमर्थ हैं, वे आनलाइन आर्डर कर सकते हैं, डाक विभाग का कर्मचारी घर के दरवाजे पर गंगाजल उपलब्ध कराएगा.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

डाक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डाकघर में काउंटर पर 250 एमएल गंगाजल की बोतल मात्र 30 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह कोई ऑनलाइन ऑर्डर करता है, तो उसके घर द्वार तक डाक कर्मचारी गंगाजल पहुंचाकर आते हैं.

2 अगस्त को शिवरात्रि पर्व

उन्होंने कहा कि सावन के महीने में गंगाजल का शिवलिंग पर अभिषेक विशेष महत्व रखता है. 2 अगस्त को शिवरात्रि पर्व है. इसी को लेकर डाक विभाग ने इस अनोखी पहल की शुरुआत की है, जिसका लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं. डाकघरों में बड़ी संख्या में लोग गंगाजल खरीदने पहुंच रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit