चंडीगढ़ । हरियाणा पुलिस संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य कई किसान संगठनों के द्वारा की गई शुक्रवार को भारत बंद की घोषणा को देखते हुए सतर्क हो गई है. हरियाणा पुलिस ने हरियाणा के नागरिकों से अपील की है कि यदि बहुत ही आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले. भारत बंद के दौरान हरियाणा में 217 स्थानों पर किसान संगठनों के द्वारा जनसभाएं करने और ट्रैफिक को जाम करने की आशंका है.
इस समय अवधि में रहें सतर्क
वीरवार को पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों की दिनभर इसी मुद्दे पर मीटिंग चलती रही. हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप विर्क ने इस बारे में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए हैं. पुलिस को मिली सूचना के आधार पर हरियाणा में 217 ऐसे स्थान है जहां पर किसान संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है.
स्टेट हाईवे 58 और राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर यातायात ठप हो सकता है. भले ही किसान संगठनों ने सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक भारत बंद की घोषणा की है. लेकिन हरियाणा पुलिस के अनुसार सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक इसका असर तीव्र रहेगा.
इन स्थानों पर किसान कर सकते है विरोध प्रदर्शन
हरियाणा में 10 ऐसी रेल ट्रैक हैं जहां पर किसान धरना दे सकते हैं. इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य में ऐसी 33 सड़कें चिन्हित की गई है जहां पर किसान संगठनों के द्वारा सड़कों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किए जाने की आशंका है. भारत बंद की घोषणा को देखते हुए पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने फरीदाबाद, गुरुग्राम, पानीपत, झज्जर और सोनीपत पुलिस को विशेष एहतियात बरतने के आदेश दिए हैं. सभी पुलिस अधीक्षकों ने अपने अपने क्षेत्र में आने वाले टोल प्लाजा पर नाका लगाने के आदेश दिए हैं.
असमाजिक तत्वों को रोकेगी पुलिस
पुलिस इसमें किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगी. केवल असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगी. पुलिस को खबर मिली है कि किसानों के कार्यक्रम में कुछ असामाजिक तत्व घुसकर माहौल को खराब करने का प्रयास कर सकते हैं. सभी जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!