चंडीगढ़ | हरियाणा में जैसे- जैसे समय बीतता जा रहा है उसी तरह नई- नई घोषणाएं भी हो रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 2024 में चुनाव से आने वाले हैं. इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा दांव खेला है. उन्होंने अगले छह महीने में वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 3,000 करने की घोषणा की है.
5100 का नहीं किया दावा
5,000 रुपये मासिक पेंशन के मुद्दे पर भाजपा पर दबाव बनाने की कोशिश करने वाली जेजेपी की सभी योजनाओं को मुख्यमंत्री ने विफल कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमने तीन हजार रुपये देने का वादा किया था, जिसे हम पूरा कर रहे हैं. हमने कभी 5,100 का वादा नहीं किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!वृद्धावस्था पेंशन को हम अगले 6 महीने में बढ़ाकर ₹3,000 कर देंगे pic.twitter.com/4fRBnLhopu
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 2, 2023