पंचकूला | हरियाणा के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. प्रदेश में नवम्बर माह में हुई अधिक बरसात, ओलों और बीमारी की वजह से बर्बाद हुई फसल की गिरदावरी रिपोर्ट प्रदेश सरकार के पास पहुंच गई है. मंडलायुक्तों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में करीब साढ़े तीन लाख एकड़ भूमि पर खड़ी फसल प्राकृतिक आपदा की वजह से खराब हुई है. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की घोषणा कर दी है जिसके लिए 350 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.
मंडलायुक्तों ने भेजी रिपोर्ट
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि डीबीटी के जरिए प्रभावित किसानों के बैंक अकाउंट में यह राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी. मुआवजा वितरण का कार्य अगले एक सप्ताह के बाद शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्तो को निर्देश जारी किए गए हैं कि पीड़ित किसानों के बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त की जाएं ताकि उन्हें मुआवजा राशि जारी की जा सकें.
हाल ही में हुई बारिश से फसलों के नुकसान के मुआवजे को लेकर मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि फिलहाल प्रदेश सरकार ने किसी नई गिरदावरी के आदेश नहीं दिए हैं. अभी तक नुकसान की कोई सूचना सरकार के पास नहीं पहुंची है. यदि किसी जिलें से नुकसान की रिपोर्ट आती है तो उसकी कृषि विभाग से जांच पड़ताल के बाद पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!