चंडीगढ़ | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रबी फसलों को हुए नुकसान की सामान्य गिरदावरी 5 फरवरी से शुरू की जाएगी. इसमें किसानों को राज्य की नीति के अनुसार, 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जाएगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास राजस्व और आपदा विभाग का प्रभार भी है. उन्होंने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार किसानों की हितैषी है. उनके लिए किसान हित सर्वोपरि है.
सरकार ने बताया किसान हितेषी
उन्होंने कहा कि हाल ही में रबी सीजन की विभिन्न फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 5 फरवरी 2023 से सभी मुख्य रबी फसलों की गिरदावरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की नीति के तहत, किसानों को फसल के हिसाब से 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दिया जाता है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. रबी फसलों में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई राज्य सरकार मुआवजा देकर करेगी.
किसान लगातार कर रहे हैं प्रदर्शन
आपको बता दें कि सिरसा जिले में बड़ी संख्या में किसान भारतीय किसान एकता के बैनर तले 16 जनवरी से मिनी सचिवालय के सामने धरना दे रहे हैं. 18 जनवरी को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ डिप्टी सीएम का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल किसानों की मांग है कि वर्ष 2020 का बकाया खरीफ मुआवजा और 258 करोड़ रुपये की बीमा राशि जारी की जाए.
रबी की फसलों में हुए खराबे की सामान्य गिरदावरी आगामी 5 फरवरी से शुरू होगी और इसमें सभी मुख्य फसलों को शामिल किया जाएगा। खराबे पर सरकार की नीति के तहत किसानों को 12 हजार से 15 हजार रूपये प्रति एकड़ तक मुआवज़ा दिया जाएगा। किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि है।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) January 24, 2023
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खाद आपूर्ति, उद्यानिकी, ग्वार, सब्जी, सब्जी समेत सभी फसलों को शामिल किया जाए. किसानों के घरों और खेतों में लगे पेड़- पौधों की माप और मार्किंग बंद की जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!