हरियाणा में लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ सोना, जानिए सोने के नए दाम

चंडीगढ़ । हरियाणा में लगातार सोने की कीमतों  (Gold Price in Haryana) में तीसरे दिन भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. आज सोने के दाम एक बार फिर बढ़ गए. सर्राफा बाजार में 9 अप्रैल को सोने की कीमत (Gold Rate in Haryana)  में प्रति10 ग्राम ₹440 का उछाल देखने को मिला. गुरुग्राम में आज 22 कैरेट सोने की कीमत (Today Gold Price in Haryana) ₹44,990 प्रति 10 ग्राम रही. 8 अप्रैल को 22 कैरेट सोने की कीमत ₹44500 प्रति 10 ग्राम थी. 24 कैरेट सोने का रेट ₹47250 प्रति 10 ग्राम रहा. जो 8 अप्रैल को 46,710 रूपये प्रति 10 ग्राम रहा.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

gold 2

सोने की कीमतों में आया उछाल

फरीदाबाद में शुक्रवार को 22 कैरेट सोने की कीमत ₹44970 प्रति 10 ग्राम रही. 8 अप्रैल को ₹44530 प्रति 10 ग्राम रही. 22 कैरेट सोने के भाव में ₹440 का उछाल देखने को मिला. आज 24 कैरेट सोने के दाम47,280 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. कल 24 कैरेट सोने के दाम46,740 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

9 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के दामों में ₹540 का उछाल देखने को मिला. वहीं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ की बात करें तो यहां आज सोने के भाव में 350 रुपये का उछाल देखने को मिला.  यहां 22 कैरेट सोने का रेट (Today Gold Rate in Haryana) 45,160 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. यहां कल 22 कैरेट सोने का दाम (Gold Rate in Haryana) 44,810 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने की बात करें तो उसका रेट 49,260 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 48,880 रूपये था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit