चंडीगढ़ । हरियाणा में बुधवार को सोने-चांदी का नया भाव जारी हो गया है. आज सराफा बाजार में सोने के भाव में 1000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी चंडीगढ़ की बात करें तो यहां आज 22 कैरेट सोने का भाव 46,750 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 51,750 रुपए प्रति दस ग्राम है. बता दें कि मंगलवार को चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने का भाव 47,750 और 24 कैरेट सोने का भाव 52,080 रुपए प्रति दस ग्राम था.
बात गुरुग्राम की करें तो यहां 22 कैरेट सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली हैं. गुरुग्राम में आज 22 कैरेट सोने का भाव 48,910 रुपए प्रति दस ग्राम है, जो कल यानि 15 मार्च को 48,940 रुपए प्रति दस ग्राम था. वहीं आज गुरुग्राम में 24 कैरेट सोने का भाव 51,370 रुपए प्रति दस ग्राम रहा.
राजधानी चंडीगढ़ से सटे अंबाला में भी आज 22 कैरेट सोना सस्ता हुआ है. जिलें में आज 22 कैरेट सोने का भाव 48,930 रुपए प्रति दस ग्राम है जो कल यानि 15 मार्च को 48,940 रुपए प्रति दस ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 51,370 रुपए प्रति दस ग्राम है.
राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में आज 22 कैरेट सोने का भाव 48,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 51,300 रुपए प्रति दस ग्राम है जो कल यानि 15 मार्च को 51,340 प्रति दस ग्राम था. यहां 24 कैरेट सोना 40 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!