चण्डीगढ । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने हरियाणा में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के आदेशों के मुताबिक घरों पर सोलर सिस्टम लगवाने की योजना आरंभ की है. इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध फर्म से सोलर सेल सिस्टम लगवाने पर 3 KW तक 40 फ़ीसदी और 4 KW से 10 KW तक 20 फ़ीसदी सब्सिडी मिलेगी.
इतने समय में करें खर्च पूरा
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ लकार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि 1 KW का सोलर सेल सिस्टम लगवाने से 1 वर्ष के दौरान उपभोक्ता करीबन ₹6000 तक के बिजली के बिल की बचत कर सकते हैं और 5-6 वर्ष के अंदर अंदर इस सोलर सिस्टम पर आने वाले खर्च को पूरा किया जा सकता है. विभिन्न श्रेणियों के मुताबिक निगम द्वारा प्रति KW के हिसाब से मूल्य निर्धारित किए गए हैं.
- 1 KW सोलर सेल प्लांट को लगाने में कुल 45780 का खर्च आता है उपभोक्ता को 40% की छूट मिलेगी तो उपभोक्ता को केवल 27468 अदा करने होंगे. 2 KW सोलर प्लांट को लगाने में कुल ₹91560 का खर्च आता है 40% की छूट के पश्चात उपभोक्ता को केवल 54936 अदा करने होंगे.
- 3 KW सोलर प्लांट को लगाने में 137340 का खर्च आता है 40% की छूट के पश्चात उपभोक्ता को केवल 82404 अदा करने होंगे. 4 KW सोलर प्लांट को लगाने में कुल 183120 रुपयों का खर्च आता है अब 20% की छूट के पश्चात उपभोक्ता को 119028 खर्च करने होंगे.
- 5 KW सोलर प्लांट को लगाने में 228900 का खर्च आता है 20% की छूट के पश्चात उपभोक्ता को केवल 155652 अदा करने होंगे. 6 KW सोलर प्लांट को लगाने में कुल 274680 रुपयों का खर्च आता है अब 20% की छूट के पश्चात उपभोक्ता को 192276 खर्च करने होंगे.
- 7 KW सोलर प्लांट को लगाने में 320460 का खर्च आता है 20% की छूट के पश्चात उपभोक्ता को केवल 228900 अदा करने होंगे. 8 KW सोलर प्लांट को लगाने में कुल 366240 रुपयों का खर्च आता है अब 20% की छूट के पश्चात उपभोक्ता को 265524 खर्च करने होंगे.
- 9 KW सोलर प्लांट को लगाने में 412020 का खर्च आता है 20% की छूट के पश्चात उपभोक्ता को केवल 302148 अदा करने होंगे. 10 KW सोलर प्लांट को लगाने में कुल 457800 रुपयों का खर्च आता है अब 20% की छूट के पश्चात उपभोक्ता को 338772 खर्च करने होंगे.
प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत जिन फर्मों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए सूचीबद्ध किया गया है, उनका पूरा विवरण एवं योजना का पूरा विवरण दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ऑफिशल वेबसाइट www.dhbvn.org.in देख सकते हैं. यदि उपभोक्ता इस बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बिजली उपमंडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!