हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब अलग से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

चंडीगढ़ | हरियाणा में 4 हजार प्ले स्कूलों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब उनके मूल मानदेय के अलावा अलग से भी मानदेय दिया जाएगा. इसको लेकर विभाग की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है, इसमें हेल्परों के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. सिर्फ आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का जिक्र किया गया है. इससे प्ले स्कूलों में काम करने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ता खुश हैं. इसके अनुसार, 1000 की बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

aanganwadi

पत्र किया गया जारी

इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिला परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. प्ले स्कूलों में कार्यरत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को यह सम्मान राशि 1 अप्रैल 2022 से प्रदान की जाएगी. सरकार ने करीब 2 साल पहले 4 हजार आंगनबाड़ियों को प्ले स्कूल में तब्दील कर दिया था और अब आगे भी आंगनबाड़ियों को प्ले स्कूल में तब्दील किया जाना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

पहले मिला था मोबाइल

पिछले साल आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना और प्रदर्शन किया था. इसके बाद, दिसंबर में ही मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की थीं, जिनका फायदा जनवरी में मिलना शुरू हुआ. सबसे पहले आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन दिये गये. अब इन्हें चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके बाद आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया गया.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

अधिकारी ने कही ये बात

प्रति माह एक हजार रुपये बढ़ाने का पत्र आया है. यह 1 अप्रैल 2022 से लागू होगा. इसी हिसाब से पैसा दिया जाएगा- उर्मिल सिवाच, जिला परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, झज्जर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit