चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार के ग्रुप सी के पदों के लिए प्रदेश में जो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित हुआ था, उसका परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) 31 दिसंबर को देर रात या एक जनवरी की सुबह जारी किया जा सकता है. दैनिक सवेरा अखबार के अनुसार, जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से पूछा गया कि 31 दिसंबर 2022 को सीईटी परिणाम जारी हो रहा है, जैसाकि आपने कहा था? तो अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से अभी बातचीत जारी है.
आज देर रात या कल सुबह जारी होगा परिणाम
उन्होंने कहा कि इसके लिए आयोग का पूरा स्टाफ शुक्रवार को लगा रहा. जब पूछा गया कि सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक आयोग जोड़ेगा या एनटीए ही जोड़ेगा? इस पर अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि एनटीए ही ये अंक जोड़कर परिणाम देगा. अध्यक्ष का कहना है कि पूरी संभावना है कि आज देर रात को परीक्षा का परिणाम आ जाएगा और यदि ऐसा नहीं होता है तो 1 जनवरी को सुबह परिणाम जारी होगा.
नया साल उम्मीदवारों के लिए खोलेगा नौकरियों का द्वार
सीइटी में जो उम्मीदवार अधिकतम अंक लेंगे उनके लिए यह नया साल नौकरियों की बहार लेकर आएगा. परिणाम घोषित होते ही आयोग पदों को भी विज्ञापित करेगा, जिसमें सीईटी पास उम्मीदवार पद की योग्यता अनुसार आवेदन कर पाएंगे मगर आयोग पदों की संख्या का 4 गुना को ही स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाएगा.
हालांकि, ज्यादातर उम्मीदवार जिन्होंने सीईटी परीक्षा दी है मांग कर रहे हैं कि सामान्य श्रेणी के न्यूनतम 50 और आरक्षित श्रेणी के न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को ग्रुप सी की नौकरियों में कैटेगरी अनुसार स्क्रीनिंग टेस्ट का मौका मिलना चाहिए.
इन उम्मीदवारों ने जिलावार एकत्रित होकर मांग भी पेश की लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट कर दिया कि चार गुना को ही बुलाया जाएगा. आपको बता दें कि यह मामला भी हाई कोर्ट में भी लंबित है और सभी की नजरें इसी मामले पर बनी हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!