हरियाणा से अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, गेस्ट हाउस का निर्माण करेगी सैनी सरकार

चंडीगढ़ | हरियाणा से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) आने वाले भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. एक तरफ जहां UP की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन एवं धार्मिक स्थल के रूप में विकसित कर रही है, तो वहीं हरियाणा सरकार भी अब अयोध्या में अपना गेस्ट हाउस (Guest House) बनाने की तैयारी में है. यूपी सरकार की पहल पर हरियाणा सरकार ने इसके लिए अपनी सैद्धांतिक सहमति जताई है.

Ram Mandir Ayodhya

हरियाणा सरकार बनाएगी गेस्ट हाउस

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में मंत्रियों तथा विधायकों का एक शिष्टमंडल सोमवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन करके लौटा है. वहीं, हरियाणा सरकार ने पहले ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर चुकी है, जिसके तहत हरियाणा से यात्री बसों व ट्रेन के माध्यम से अयोध्या जा रहे हैं.

भक्तों को मिलेगी सुविधा

सीएम नायब सैनी ने रजिस्टर्ड श्रमिकों को भी तीर्थ दर्शन यात्रा के दायरे में शामिल करने की घोषणा की है. इसके चलते सरकार इस बात से सहमत है कि अयोध्या में भी अपना एक गेस्ट हाउस बनाया जाए ताकि हरियाणा के लोगों को वहां जाकर अतिरिक्त सुविधा मिल सके. यूपी सरकार के द्वारा अयोध्या में विभिन्न राज्यों के भवन निर्माण की योजना को लेकर भी देश के अलग- अलग राज्यों के लोग जमीनों को आवंटित कर रहे हैं.

अब तक महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड सहित अन्य राज्य जमीन खरीदने के लिए आवेदन कर चुके हैं. अब हरियाणा सरकार भी अयोध्या में गेस्ट हाउस के लिए जमीन हेतु आवेदन करेगी. इस गेस्ट हाउस के निर्माण से हरियाणा से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को विश्राम और रात्रि ठहराव के लिए अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!