हरियाणा में लाल डोरे से बाहर मकान मालिकों के लिए खुशखबरी, सीएम ने कही यें बात

चंडीगढ़ । हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी के लिए राहत भरी खबर है. अब ग्रामीण लाल डोरा क्षेत्र के बाहर की जमीन की भी रजिस्ट्री करा सकेंगे. प्रदेश की मनोहर सरकार अब लाल डोरे के बाहर की जमीन और मकानों की रजिस्ट्री शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जल्द ही योजना लांच की जाएगी. फिलहाल प्रदेश में लाल डोरे के भीतर ग्रामीणों को मालिकाना हक देने के लिए भू- संपति की रजिस्ट्रियों का काम तेजी से चल रहा है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

haryana cm press conference

शिकायतों के लिए अलग सेल

बता दें कि सीएम मनोहर लाल आज अपने चंडीगढ़ निवास स्थान पर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों से मुलाकात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए प्लाट, आवास योजना और मकान मरम्मत योजना संबंधी शिकायतों के निपटारे के लिए अलग से सेल बनाया जाएगा.

सीएम ने कहा कि इसके साथ ही इन शिकायतों के लिए अलग से पोर्टल भी बनाया जाएगा और अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण लाल पवांर, सीएम के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी और ओएसडी भुपेंद्र दयाल मौजूद रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit