चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां रफ्तार पकड़ चुकी है. कल प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिससे जाहिर हो रहा है कि राजनीतिक पार्टियां 2024 के विस चुनाव में मीडिया को भी लुभाने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस ने किया ये ऐलान
कांग्रेस की ओर से जारी अपने पहले घोषणा- पत्र में पत्रकारों के लिए कैशलेश इलाज और पेंशन राशि में वृद्धि करने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही, राष्ट्रीय समाचार पत्र में 20 साल का अनुभव रखने वाले पत्रकार को बिना मान्यता के भी पेंशन का पात्र मानने का ऐलान किया गया है.
BJP कर चुकी हैं ये ऐलान
बता दें कि विस चुनाव का शेड्यूल जारी होने से पहले सीएम नायब सैनी ने पत्रकारों पर FIR दर्ज होने पर पेंशन राशि रोके जाने के फैसले को खत्म करने की बात कही थी. इसके अलावा, एक ही परिवार में 2 पत्रकार होने पर दोनों को पेंशन का हकदार घोषित करने की घोषणा की थी.
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से पहले हरियाणा में किसी पत्रकार पर FIR दर्ज होने की सूरत में उसकी पेंशन राशि को रोक देने का प्रावधान था. इसी तरह परिवार में एक से अधिक पत्रकार होने पर एक को ही पेंशन देने का प्रावधान था, जिसे नायब सैनी ने खत्म करने की घोषणा की थी.
पत्रकारों की प्रमुख मांगे
- पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट देने के अलावा पेंशन की राशि को 15 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करना चाहिए.
- पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा मिलनी चाहिए.
- मीडिया से जुड़े हुए लोगों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल एजुकेशन और सरकारी नौकरियों में 4% आरक्षण देने का प्रावधान शुरू किया जाना चाहिए.
- मासिक अखबार और मैगजीन छापने वाले पत्रकारों जिनकी मान्यता हरियाणा सरकार ने रोकी हुई है, वह सीए सर्टिफिकेट के आधार पर जारी की जाए.
घोषणा- पत्र में पहली बार दिखा मीडिया
हरियाणा विस चुनाव में किसी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के घोषणापत्र में पहली बार मीडिया की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. कांग्रेस के घोषणापत्र के बाद अब BJP, INLD और जजपा के घोषणापत्र का इंतजार है, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि ये राजनीतिक दल पत्रकारों को लुभाने के लिए अपने घोषणापत्र में कौन- से वादे करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!