हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के 300 से अधिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी, OPS पर आया ये आदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के करीब 300 से अधिक शिक्षकों को ओपीएस (पुरानी पेंशन स्कीम) का लाभ मिलेगा. इसे लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग ने एक पत्र भी जारी किया है, जिसके तहत, 28 अक्तूबर 2005 या उससे पहले रेगूलर भर्ती के संदर्भ में जारी विज्ञापित पदों पर हुई भर्ती को लेकर सूचना मांगी है.

ops news

विभाग को भेजी जाएगी सूची

बता दें कि पत्र में यह भी कहा गया है कि ये कर्मचारी एनपीएस या ओपीएस में जाने संबंधी फैसला ले सकते हैं. अब इस पत्र के बाद शिक्षक अपने अपने प्रिंसिपल को सूचित करेंगे. फिर यह सूची विभाग को भेजी जाएगी. जिसके बाद, विभाग ओपीएस और एनपीएस में जाने वाले शिक्षकों की सूची तैयार करेगा. इसे लेकर हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ की महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने बताया कि संघ लंबे समय से उच्चतर शिक्षा विभाग से उपरोक्त पत्र जारी करवाने के प्रयास कर रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

लाभार्थी शिक्षकों में खुशी की लहर

गौरतलब है कि इस विषय में विभाग को कई बार लिखने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो संघ द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में लाने का प्रयास किया. बहरहाल, इस पत्र के जारी होने से लाभार्थी शिक्षकों में खुशी की लहर है. संघ इसका स्वागत करता है और शिक्षक हित में संघ का संघर्ष भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit