करनाल | हरियाणा सरकार अपने प्रत्येक नागरिक को राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान कर सकती है. यह लाभ सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगा. सरकार ने राज्य के बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में निजी अस्पतालों की तर्ज पर प्राइवेट वार्ड बनाने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत रोहतक पीजीआई और कुटेल यूनिवर्सिटी से की गई है.
सीएम ने कही ये बातें
सरकार ने पंडित भगवत दयाल मेडिकल कॉलेज में 109 प्राइवेट वार्ड और 492 जनरल वार्ड बनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को रोहतक, सफीदों (जींद), कुटेल, खानपुर मेडिकल कॉलेज और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में विभिन्न चरणों में 821 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की योजना में शामिल करने के लिए आय के आधार पर चार श्रेणियां बनाई हैं. हर नागरिक को मुफ्त इलाज देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है.
ऐसे मिलेगा लाभ
बता दें कि 1.80 हजार रुपये आय वालों को कुछ नहीं देना होगा. राज्य के सभी नागरिक 1,500 रुपये तक की आय वाले 1,500 रुपये, 3 लाख रुपये तक की आय वाले 1,500 रुपये, 3 से 6 लाख रुपये तक की आय वाले 4,000 रुपये और 6 लाख रुपये से अधिक आय वाले लोग सरकारी योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं. साल में 5,000 रुपये एकमुश्त भुगतान करना होगा. इसके अलावा, सरकार ने निरोगी योजना के तहत अगले 2 साल में राज्य के सभी लोगों की मेडिकल जांच कराने का फैसला किया है, ताकि अगर कोई बीमारी पाई जाए तो उसकी जांच की जा सके.
2030 तक हर जिले में मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है और 2030 तक राज्य के हर जिले का अपना मेडिकल कॉलेज होगा. जब हम सत्ता में आए तो राज्य में 6 मेडिकल कॉलेज और 750 एमबीबीएस सीटें थीं. आज 12 जिलों के मेडिकल कॉलेजों में 3000 एमबीबीएस सीटें हैं.
9 जिलों में निर्माण अंतिम चरण में है और कुछ जगहों पर शिलान्यास हो चुका है. 3 जिलों में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले शिलान्यास कराने की कोशिश की जा रही है. सभी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के बाद MBBS की सीटें 3,600 हो जाएंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!