चंडीगढ़ | हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने राहत भरी खबर दी है. दरअसल, अब प्रदेश में युवाओं को जॉइनिंग करते समय जरूरत पड़ने वाले कैरेक्टर सर्टिफिकेट और मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप ए, बी, सी और डी ग्रुप के युवाओं को सरकार ने राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है. इन सर्टिफिकेट्स के बगैर ही युवाओं को अब नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
इतने दिनों में करवा पाएंगे सर्टिफिकेट जमा
ऐसे उम्मीदवारों को जॉइनिंग की तारीख के 3 महीनों के अंदर इन दोनों ही सर्टिफिकेट को जमा कराना जरूरी होगा. इस विषय में मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों और विभाग अध्यक्षों को पत्र जारी करते हुए चयनित उम्मीदवारों को बड़ी राहत प्रदान की है. अब उम्मीदवार चयन होने के बाद चरित्र सत्यापन और मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए भाग दौड़ को मजबूर नहीं होंगे और अपनी सुविधा के अनुसार वह इन्हें बाद में जमा करवा पाएंगे.
चयन के बाद होती है भाग दौड़
कई बार ऐसा देखा गया है कि जो युवा नौकरी में चुने जाते हैं उन्हें चरित्र प्रमाण पत्र और मेडिकल के लिए काफी भाग दौड़ करनी पड़ती है. इसी को देखते हुए अब सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. इस विषय में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उम्मीदवारों को प्रोविजनल नियुक्ति की तिथि से 2 महीने के अंदर- अंदर मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा. इसके अलावा हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भेजे गए उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक/ फेशियल सत्यापन के मिलान का कार्य प्रोविजनल नियुक्ति के तिथि से दो सप्ताह के भीतर कराया जाना जरूरी होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!