चंडीगढ़। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने वोलवो बसों का संचालन शुरू कर दिया है. गुरुग्राम व चंडीगढ़ से वाया नई दिल्ली तक बसे चलना शुरू हो गई है. साथ ही रोडवेज ने फैसला किया है कि जब तक यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ जाती तब तक प्रदेश में वोल्वो बसों की टिकट ऑफलाइन ही मिलेगी.
गुरुग्राम व चंडीगढ़ के यात्रियों के लिए अच्छी खबर
बता दे कि अभी रोडवेज की बस में 30 से 35 यात्री ही सफर कर रहे हैं. रोडवेज के महानिदेशक वीएस दहिया ने बताया कि रोडवेज की सभी बसें फिलहाल नहीं चलाई गई है, फिलहाल सवारियों के अनुसार ही बसों को चलाया जा रहा है. जैसे जैसे सवारियों की संख्या बढ़ेगी वैसे ही और बसों को भी चलाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!