हरियाणा के बेरोजगारों के लिए आई अच्छी खबर, 50 हजार पदों पर भर्तियों को लेकर CM सैनी ने की कर्मचारी चयन आयोग से अपील

चंडीगढ़ | वर्तमान परिवेश में हरियाणा में बेरोजगारी एक अहम राजनीतिक मुद्दा उभर कर सामने आया है. पक्ष या विपक्ष दोनों ही इस विषय को गंभीरता से ले रहे हैं. सत्तारूढ़ BJP सरकार ने अब तक के कार्यकाल में 1,32,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है. सरकार दावा करती आ रही है कि उन्होंने बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरियां दी हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की धरती पर बनेगा हरिद्वार से भी बड़ा गुरुकुल, योग गुरु बाबा रामदेव ने किया ऐलान

CM Nayab Singh Saini

जल्द पूरी की जाएंगी 50 हजार पदों पर भर्तियां

28 जुलाई को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अभी भी करीब 50,000 भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है. जल्दी ही, इसे पूरा कर लिया जाएगा. इस विषय में कर्मचारी चयन आयोग से अनुरोध किया गया है. सरकारी नौकरियों में जो भाई-  भतीजावाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद चलता था, उसे अब हावी नहीं होने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  ATF Civil Hospital Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से भेजें अपना आवेदन

निष्पक्षता के साथ हो रही भर्तियां- अध्यक्ष

वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह का कहना है कि सभी सरकारी भर्तियों में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जल्दी ही, प्रदेश में 50,000 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

पुलिस विभाग में 5,000 पुरुष सिपाही सामान्य ड्यूटी और 1,000 महिला सिपाहियों की प्रथम व द्वितीय चरण की पीएमटी परीक्षा पंचकूला के चौधरी देवीलाल परिसर में आयोजित हुई. जो उम्मीदवार किसी भी कारण से इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, उन्हें आयोग द्वारा एक और मौका देने का निर्णय लिया गया है. इनकी परीक्षा का शेड्यूल जल्दी ही वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit