युवाओं के लिए खुशखबरी: HKRN के जरिए होगी 991 कंडक्टरों की भर्ती, यहाँ देखें जिलेवार ब्यौरा

चंडीगढ़ | हरियाणा में कंडक्टर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत कंडक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी. राज्य के विभिन्न जिलों में कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी. हरियाणा रोडवेज में परिवहन विभाग की तरफ से HKRN के जरिये 991 कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी.

ROADWAYS BUS

मिलेगी अच्छी परिवहन सुविधाएं

इस बारे में सरकार से अनुमति मिलने के बाद मुख्यालय की तरफ से सभी डिपो की तरफ से मांग के अनुसार सूची तैयार कर रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया है. कंडक्टरों की भर्ती के बाद प्रभावित रूटों पर बसों कों संचालित किया जाएगा. इसके साथ ही, राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला व ग्रामीण स्तर पर अच्छी परिवहन सुविधाएं मिल पाएंगी.

HKRN से भर्ती करने पर होगा विरोध

वहीं, हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान माया उनियाल और मीडिया प्रवक्ता रणजीत करोड़ा का कहना है कि यूनियन एचकेआरएन से भर्ती का विरोध करती है और पक्की भर्ती की मांग करती है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि स्थायी कर्मचारियों की भर्ती होने से जनता को स्थायी व अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी. अगर सरकार ने एचकेआरएन के जरिये कंडक्टरों की भर्ती की तो इसका विरोध किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

यहाँ देखें सभी जिलों का ब्यौरा

Name of Depot Required
Ambala 20
Bhiwani 0
Chandigarh 40
CH. Dadni 30
Delhi 11
Faridabad 60
Fatehabad 22
Gurugram 85
Hisar 62
Jind 70
Jhajjar 50
Kurukshetra 53
Karnal 60
Kaithal 0
Narnaul 54
Nuh 40
Panchkula 85
Panipat 20
Palwal 41
Rohtak 15
Rewari 25
Sonipat 54
Sirsa 46
Yamunanagar 45

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!