हरियाणा में इस तारीख से खुल रहे है स्कूल, शिक्षा विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार फरवरी माह में छठी से बारहवीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने जा रही है. इससे संबंधित निदेशालय स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है.

School Students

जल्द फैसला लेगी सरकार कि फरवरी माह में स्कूल खोले जाएंगे या नहीं

इस संबंध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन भी शिक्षा अधिकारियों के सामने पहले ही गुहार लगा चुका है. अब इस पर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है कि क्या फरवरी माह में स्कूल खोले जाएंगे या नहीं. बता दे कि सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं तक  5.50 लाख विद्यार्थी पंजीकृत है. जो कोरोना की वजह से घर पर रहकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर है. सरकार ने स्वयं नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल दिसंबर में खोलने के आदेश दिए थे.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

नया सत्र जून से शुरू किया जाएगा

खास बात है कि अन्य पड़ोसी राज्यों में भी स्कूल खुल चुके हैं. अब जल्द ही चंडीगढ़ में भी स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है. इस बार नया शैक्षणिक स्तर अप्रैल से शुरू ना होकर जून से शुरू होगा. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. अब तक पूरी व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पाई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

हालांकि कुछ दिन पहले बोर्ड की अध्यक्षों के साथ मीटिंग हुई थी. जिसमें बोर्ड परीक्षाओं को अप्रैल में शुरू करवाने की बात सामने आई थी. इसको लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मई में आयोजित करवाई जा सकती है. ऐसे में हरियाणा सरकार भी परीक्षाएं मई में आयोजित करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit