चंडीगढ़ | हरियाणा में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद से ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए, अब हरियाणा सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की संभावना को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए 1 जनवरी, 2022 से सारसंबंधि संस्थानों में प्रवेश के लिए टीकाकरण की दोनों खुराक अनिवार्य कर दी गई है. इसी के साथ अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने और लोगों की आवाजाही को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित किया जाए.
जानिए विस्तार से
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए. टीकाकरण पर अधिक ध्यान देना चाहिए. सभी को दोनों टीकों की अपनी खुराक लेनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग कोविड मामलों से निपटने के लिए अपनी सारी तैयारियां पूरी कर लें.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जहां आवश्यक हो, वहा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 दिसंबर को सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंध के आदेश से एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली. इसके अलावा विभाग द्वारा प्रतिदिन 30-32 हजार मरीजों की जांच की जा रही है और जो पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें संपूर्ण जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है.
जानिए बैठक में कौन-कौन था
बता दें कि इस बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव श्री डी.एस.ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान जी अनुपमा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने भाग लिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!