चंडीगढ़ | दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है. केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दी है. इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. कर्मचारियों को दिवाली से पहले 46 फीसदी डीए का तोहफा मिल जाएगा. चंडीगढ़ के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा.
अधिसूचना की गई जारी
चंडीगढ़ के 25 हजार कर्मचारियों को दिवाली से पहले 46 फीसदी डीए का तोहफा देने जा रहा है. इन कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. यूटी प्रशासक ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में लागू कर दिया है.
यूटी के वित्त एवं योजना अधिकारी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बढ़े हुए डीए का लाभ चंडीगढ़ में कार्यरत सभी केंद्रीय कर्मचारियों के साथ- साथ आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, अधिकारियों को भी मिलेगा. इसके अलावा, नॉन- प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस यानी एडहॉक बोनस के तौर पर 7,000 रुपये की किस्त भी दी जाएगी. कर्मचारियों को बोनस और बढ़ी हुई डीए की किस्त एरियर के रूप में मिलेगी.
इन कर्मचारियों को करना होगा इंतजार
डेपुटेशन पर जो कर्मचारी हैं उनको डीए मिलना काफी मुश्किल लग रहा है क्योंकि अभी तक डीए को लेकर यूटी प्रशासन ने किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया है. प्रशासन का कहना है कि मामले को लेकर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है मगर अभी तक किसी प्रकार की अनुमति नहीं मिली है. जैसे ही अनुमति मिलेगी तब डीए दिया जाएगा. ऐसे कर्मचारियों के लिए मिला काफी मुश्किल है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!