चंडीगढ़ | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में ऐलान किया कि दक्षिण हरियाणा में जहां भी 100 फीट से ज्यादा गहरा ट्यूबवेल है, वहां सोलर की अनिवार्यता खत्म कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब बिजली आपूर्ति से ट्यूबवेल चल सकेंगे. सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बाढड़ा से नैना सिंह चौटाला ने यह मांग विधानसभा में रखी थी.
सरकार गांवों में कराएगी सर्वे
विधानसभा सत्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की घोषणा के बाद सरकार दक्षिण हरियाणा के हर गांव में सर्वे कराएगी. इस दौरान भूजल स्तर की जांच की जाएगी. इसके बाद, जिन गांवों का जलस्तर 100 मीटर से कम है, वहां के किसानों को बिजली आधारित ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे.
उपमुख्यमंत्री श्री @Dchautala ने सदन में बताया कि दक्षिणी हरियाणा में जिन किसानों के ट्यूबवेल की गहराई 100 फुट से ज्यादा है और उनका कनेक्शन सोलर पावर का है तो उनके लिए राज्य सरकार ने बिजली का कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 29, 2023
नैना चौटाला ने रखी थी ये मांगें
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन नैना चौटाला ने मंडियों की एचडीआरएफ फीस का 33 फीसदी हिस्सा उसी क्षेत्र की पंचायतों को विकास कार्यों के लिए देने की मांग उठाई. इसके अलावा, सरकार से गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सहायता राशि 51 हजार से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने की मांग की. सदन में नैना चौटाला ने वकीलों के हित में वकालत की. उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य में नये वकीलों को बैठने के लिए चैंबर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए.
नैना चौटाला ने कही ये बातें
बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से पूछा कि वर्ष 2018 से पहले सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले धारकों को बिजली कनेक्शन जारी नहीं करने का क्या कारण है. नैना चौटाला ने कहा कि हमारा क्षेत्र डार्क जोन में है. भूजल स्तर 400 फीट तक पहुंच गया है. हमारे क्षेत्र में सोलर ट्यूबवेल नहीं चलेगा. इसलिए हमारे क्षेत्र में बिजली कनेक्शन दिया जाए. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि बिना कनेक्शन के बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा सकता. केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक, सिर्फ सोलर कनेक्शन ही मिल सकेंगे. नैना चौटाला ने कहा कि आप हमारे चाचा हैं. हमारे बारे में सोचो हमें बिजली का ट्यूबवेल कनेक्शन दो. मैं आपकी बहू हूं आपको ये करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!