हरियाणा में 23 और 24 मई को अवकाश घोषित, सरकार ने लिया फैसला; कर्मचारी ले सकेंगे स्वैच्छिक अवकाश

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने सिख धर्म के 5वें गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर 23- 24 मई को अवकाश घोषित किया है. इस सरकारी घोषणा के तहत, राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में काम करने वाले 2 दिन का स्वैच्छिक अवकाश ले सकते हैं. सरकार ने इसे विभागों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में वैकल्पिक अवकाश के रूप में मनाने की घोषणा की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में फिर बजेगा चुनाव का बिगुल, मुख्यमंत्री ने बुलाई विधायक दल की बैठक

School Holiday

पहले इसे हरियाणा सरकार के कैलेंडर के अनुसार वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन अब हरियाणा सरकार ने अवकाश घोषित कर दिया है. मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों में बताया गया है कि राज्य में प्रतिबंधित अवकाशों की अनुसूची- दो सूची के अनुसार, दोनों दिन गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस एवं महर्षि कश्यप के उपलक्ष्य में प्रतिबंधित अवकाश (आरएच) रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit