चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने सिख धर्म के 5वें गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर 23- 24 मई को अवकाश घोषित किया है. इस सरकारी घोषणा के तहत, राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में काम करने वाले 2 दिन का स्वैच्छिक अवकाश ले सकते हैं. सरकार ने इसे विभागों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में वैकल्पिक अवकाश के रूप में मनाने की घोषणा की है.
पहले इसे हरियाणा सरकार के कैलेंडर के अनुसार वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन अब हरियाणा सरकार ने अवकाश घोषित कर दिया है. मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों में बताया गया है कि राज्य में प्रतिबंधित अवकाशों की अनुसूची- दो सूची के अनुसार, दोनों दिन गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस एवं महर्षि कश्यप के उपलक्ष्य में प्रतिबंधित अवकाश (आरएच) रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!#HaryanaGovt clarifies that May 23, & May 24, 2023 will be observed as Restricted Holidays (RH) in all the Govt Depts, Boards,Corporations & Educational Institutions in the State on account of Guru Arjan Dev's Martyrdom Day & Maharishi Kashyap Jayanti.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/u6LaZdtLD5
— DPR Haryana (@DiprHaryana) May 20, 2023