चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री बने डॉ. बनवारी लाल ने सूबे की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करने के आदेश जारी कर दिए हैं. टूटी सड़कें और जर्जर भवनों की शिकायत अब सोशल मीडिया पर की जा सकेगी. इस संबंध में PWD (B&R) विभाग ने अपने फील्ड अधिकारियों की X आईडी जारी की है.
इन आईडी पर जनता सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायतें सीधे संबंधित फील्ड आफिसर को टैग कर दर्ज कर सकेंगे. इसके साथ ही, मोबाइल नंबर पर शिकायत का अपडेट भी ले सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार की इस पहल से लोगों को सरकारी दफ्तरों की भागदौड़ करने से छुटकारा मिलेगा.
Twitter id’s of Field officers of PWD (B&R) is being shared as below so that the Grievances may also be tagged to the concerned officer for early disposal of matter. pic.twitter.com/j3jpxymbFP
— Haryana PWD (@HaryanaPwd) March 26, 2024
बता दें कि लोक निर्माण विभाग (B&R) और लोक निर्माण विभाग (भवन) हरियाणा सरकार की प्रमुख एजेंसी है, जो सड़क, पुल, आरओबी, फ्लाईओवर और भवन जैसी सरकारी संपत्तियों की योजना, डिजाइन, निर्माण और रखरखाव करती है.
पैच वर्क का काम शुरू
वहीं, बारिश की वजह से शहरों में टूटी हुई सड़कों पर पैच वर्क का काम शुरू कर दिया गया है. ग्रामीण इलाकों में गढ्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों की मरम्मत कार्य भी किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी. विभागीय मंत्री डॉ बनवारी लाल ने खुद इसका संज्ञान लिया है और लोगों की सहुलियत का ख्याल रखते हुए सूबे की सड़कों की मरम्मत के आदेश जारी किए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!